
Uttarakhand Budget Session 2025: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार 18 फरवरी यानी की आज से शुरुआत होगी। सत्र की सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। यह सत्र 11 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू किया जाएगा।
समिति की बैठक में तीन दिन का एजेंडा तय किया गया है।
जबकि 20 फरवरी को विधानसभा में सरकार राज्य का वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी।
इसके अलावा विधानसभा में दो विधायक और तीन अध्यादेश भी पेश होंगे।
Uttarakhand Budget Session 2025: राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत
18 फरवरी को पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल गुरमीत सिंह सदन में अभिभाषण पढ़ेंगे। 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा पर धन्यवाद प्रस्ताव पास होगा।

20 फरवरी को 12:30 बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है। इस बार सदन में सत्ता पक्ष और बजट सत्र के लिए विपक्ष के विधायको ने 521 प्रश्न भी लगाए हैं।
सदन में 2 विधेयक और 3 अध्यादेश होंगे पेश..
सदन में दो विधेयक में तीन अध्यादेश भी पेश किए जाएंगे।
“उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान संशोधन विधेयक 2025”
और “उत्तराखंड निक्षेपक जमाकर्ता हित संरक्षण निरसन विधेयक 2025” शामिल हैं।
साथ ही, तीन अध्यादेश भी पेश होंगे –
“उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय अध्यादेश 2024”,
“उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान संशोधन अध्यादेश”
और “उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2024″।