Punjab : GNDU ने हासिल किया बड़ा मुकाम, CM मान ने दी बधाई

पंजाब की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर सी.एम. भगवंत मान ने खुशी जाहिर की है तथा उन्होंने उक्त सम्मान हासिल करने वाले लोगों दिल से बधाई दी है।

चंडीगढ़ : पंजाब की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर सी.एम. भगवंत मान ने खुशी जाहिर की है तथा उन्होंने उक्त सम्मान हासिल करने वाले लोगों दिल से बधाई दी है। इस संबंध में सी.एम. मान ने एक टवीट जारी करते हुए कहा है कि रंगले पंजाब के रंग दिखने शुरू….. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, श्री अमृतसर साहिब के विद्यार्थियों, मुलाजिमों व अधिकारियों को बहुत-बुहत मुबारक। 

बता दें कि खेलों में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन पर अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। सरकार ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर पंजाब को 2022-23 के लिए मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्राफी का विजेता घोषित कर सम्मानित किया है। यह ट्राफी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रो. जसपाल सिंह संधू व डा. कंवर मनदीप ने हासिल की। 

Related Articles

Back to top button