
देशभर में आज धूमधाम से होली मनाई गई। उत्तराखंड में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। वहीं सियासत पर भी होली का रंग चढ़ा। CM भी सबके संग खूब झूमे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों हरीश रावत, भगत सिंह कोश्यारी और तीरथ सिंह रावत के आवास पर जाकर होली खेली। इसके अलावा गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में भव्य होली खेली गई।
पहाड़ी गानों पर लोग जमकर थिरकते नजर आए। इस दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर पूरे उत्साह के साथ लोकनृत्य भी किया गया।
गोपीनाथ मंदिर की होली बेहद खास रही। यूं तो देशभर में होली हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन चमोली जनपद के गोपेश्वर में होली अनूठे ढंग से मनाया जाता है। यहां गांव-गांव से होल्यारों की टोली भगवान गोपीनाथ के मंदिर में पहुंची। इस दौरान मंदिर की रंगत ने सबका मन मोह लियी। दिनभर भोलेनाथ संग होली खेलने के बाद टोलियां अपने-अपने इलाकें में वापस लौट गई। बता दे कि, लंबे समय से यहां यह परंपरा चल रही है।
श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ की थी रासलीला
मान्यता है कि गोपीनाथ मंदिर क्षेत्र में ही श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ रासलीला की थी। मंदिर परिसर में हर साल होली अनूठे ढंग से मनाई जाती है। नगर क्षेत्र के साथ ही समीपवर्ती गांवों से होल्यारों की टोली मंदिर में पहुंचती है।
Gopinath Mandir Holi Uttarakhand: यहां भगवान गोपीनाथ को गुलाल अर्पित करने के बाद सभी टोलियां मंदिर परिसर में एकत्रित हुई, जिसके बाद यहां लाउडस्पीकर और पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल-दमाऊं की थाप पर होल्यार झूमकर नाचे।