वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, आज पीएम मोदी के कार्यक्रम में लेंगे भाग

काशी विश्वनाथ और काल भैरव में की पूजा-अर्चना

CM Yogi Varanasi visit 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने काशी के आराध्य देवों काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। सीएम के आगमन को लेकर पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

पीएम मोदी देंगे 2,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

सीएम योगी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें पीएम वाराणसी को लगभग 2,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें शिलान्यास और लोकार्पण दोनों शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी किसानों को समर्पित ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे।

सीएम योगी ने जताया आभार… बोले- नई काशी ऊंचाइयों को छू रही

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में ‘नई काशी’ बहुआयामी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है। यह कार्यक्रम किसानों के सशक्तिकरण के साथ-साथ बनारस के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

CM Yogi Varanasi visit 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी और आसपास के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों को पहले से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों तक त्वरित राहत पहुंचाई जा सके। सीएम खुद हालात का जायजा लेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button