UK JHANDE JI MELA:  श्री झण्डे जी मेले का आयोजन,देशभर से उमड़ी संगत, 19 को होगा आरोहण

UK JHANDE JI MELA: दरबार साहिब में पूजा-अर्चना के बाद श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने संगत को दर्शन दिए। उन्होंने  सभी को श्री झंडे जी मेले की बधाई दी। आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर देहरादून में श्री दरबार साहिब प्रबन्धन की बैठक आयोजित हुई.


देश-विदेश से आने वाली संगतों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. शहर की प्रमुख धर्मशालाओं व होटलों के संचालकों से सम्पर्क कर मेला आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं व संगतों के ठहरने हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाई है.

UK JHANDE JI MELA:  मेला बाजार में भव्य सजावट

श्री झंडे जी मेले के लिए श्री दरबार साहिब में रौनक बढ़ने लगी है। मेला बाजार में भव्य सजावट की गई है। देशभर से संगत का आना जारी है। आज रविवार को महंत इंदिरेश अस्पताल, लाल पुल, माता वाला बाग होते हुए दरबार साहिब में ध्वजदंड लाया गया। इस दौरान महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।  19 मार्च को आरोहण के साथ मेला शुरू हो जाएगा।

इस बार मेले में सजेंगी दुकानें

UK JHANDE JI MELA : इस बार मेले में सभी दुकानें लगेंगी. मेले में सभी प्रकार की दुकानें, झूले व चर्खियां आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होंगे. मेला बाजार में दुकानदार दुकानों, झूलों व चर्खियों के लिए बुकिंग करवा चुके हैं.

देर शाम तक पहुंचे श्रद्धालु

UK JHANDE JI MELA:  देर शाम तक पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालु पहुंचते रहे। रविवार को एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बांबे बाग से संगत नए ध्वजदंड को कंधे पर उठाकर श्री दरबार साहिब लेकर पहुंचेगी। मेला प्रबंधन समिति का अनुमान है कि इस पल का साक्षी बनने के लिए लाखों की संख्या में संगत श्री दरबार साहिब पहुंचेगी।

आज से गिलाफ सिलाई का काम शुरू

श्री झंडे जी मेले के लिए श्री दरबार साहिब में आज से गिलाफ सिलाई का काम शुरू होगा। इसके लिए पंजाब से 15 महिलाएं दून पहुंच चुकी हैं। गिलाफ सिलाई का काम 18 मार्च की शाम तक चलेगा। श्री झंडे जी के लिए हर बार गिलाफ सिलाई का काम महिलाएं ही करती हैं।

Related Articles

Back to top button