Delhi Election Voting CM Dhami Apeal: सीएम धामी ने दिल्ली वासियों से मतदान करने की अपील..

Delhi Election Voting CM Dhami Apeal: दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, और 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां लोग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। वहीं इस मौके पर सीएम धामी ने दिल्ली के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।

एम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगो से मतदान की अपील करते हुए लिखा कि “‘पहले मतदान, फिर जलपान !’

दिल्ली के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि इस विधानसभा चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग अवश्य करें। अपने मताधिकार का सदुपयोग कर एक सक्षम, राष्ट्रवादी और विकासशील सरकार का चयन करें और अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट दिल्ली को आगे बढ़ाने एवं लोकतंत्र को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

सीएम धामी ने 4 फरवरी को कहा..

आपको बता दें सीएम धामी ने 4 फरवरी वीडियो जारी करते हुए कहा कि -दिल्ली की देवतुल्य जनता के पास अपने मताधिकार रूपी शक्ति के माध्यम से भ्रष्ट तंत्र का समूल उच्छेद कर सुशासन एवं प्रगति की गंगा प्रवाहित करने के लिए यह सुनहरी घड़ी है। आपका एक मत न केवल लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ करेगा, बल्कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला भी रखेगा। अतः कल अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और समृद्ध व प्रगतिशील दिल्ली के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें।

दिल्ली की देवतुल्य जनता के पास अपने मताधिकार रूपी शक्ति के माध्यम से भ्रष्ट तंत्र का समूल उच्छेद कर सुशासन एवं प्रगति की गंगा प्रवाहित करने के लिए यह सुनहरी घड़ी है। आपका एक मत न केवल लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ करेगा, बल्कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला भी रखेगा। अतः कल… pic.twitter.com/dQ3Z2pmt6Y

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 4, 2025

Related Articles

Back to top button