मेरठ जैसी एक और घटना… बस किरदार बदल गए?

पत्नि संग प्रोफेसर के अंतरंग फोटो देख गुस्साए पति ने पत्नि के प्रेमी को करा दिया जमीन मे जिंदा दफ़न. कई माह बाद सुलझी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री

हरियाणा के रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जगदीश किडनेप व मर्डर केस की मिस्ट्री सुलझ गई है। महिला से अफेयर के चलते योगा टीचर का पहले अपहरण किया गया और फिर उसे शहर से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव में 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा ही दफना दिया गया।

अब महिला का पति राजकरण फरार है। जिसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिलाया। राजकरण व प्रोफेसर एक ही मकान मे किराए पर रहते थे। यही पर राजकरण की पत्नि से प्रोफेसर की आँख लड़ गई थी। पुलिस ने क़ातिल हरदीप व धर्मपाल को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button