सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर सब्जी विक्रेता ने दी जान!

गोरखपुर: प्रताड़ना से तंग आकर साऊखोर गांव के अजय तिवारी ने मंगलवार की रात घर के सामने स्थित घारी (पशुओं के रहने का स्थान) में फंदे से लटककर जान दे दी। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने मोबाइल पर दो वीडियो रिकार्ड किए, जिसमें बगल के गांव के दो युवकों को अपनी मृत्यु के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अजय तिवारी की साऊखोर के चौराहे पर सब्जी की दुकान थी, जिससे वह परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक, उन्होंने कुछ समय पहले सूद पर रुपये लिए थे और मूलधन से अधिक रकम चुका चुके थे। बावजूद इसके सूदखोरों की प्रताड़ना कम नहीं हुई। रुपये लौटाने के बावजूद दोनों युवक उनसे और अधिक रुपये की मांग कर रहे थे। इस मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझते हुए अजय तिवारी ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। आत्मघाती कदम उठाने से पहले बनाए वीडियो में सब्जी विक्रेता ने लिया दो लोगों का नाम (1)विक्की राय और (2) सत्य प्रकाश राय का का नाम लिया वहीं मोबाइल में अजय ने 55 सेकंड और
1.05 मिनट के दो वीडियो बनाए थे, जिसमें वह कह रहे हैं कि जितने रुपये लिए थे, उससे ज्यादा लौटा चुका हूं। फिर भी रोज-रोज रुपये के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।

अब हिम्मत नहीं बची। मेरी मृत्यु के लिए वहीं दोनों लोग जिम्मेदार हैं।
वहीं एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्वजन ने आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। वीडियो मिलने की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button