कुशीनगर। एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने तमकुहीराज तहसील क्षेत्र अंतर्गत दुदही ब्लॉक के गोड़रिया हलका कानूनगो को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को गिरफ्तार किया। राजस्व निरीक्षक को विशुनपुरा थाने के गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। राजस्व निरीक्षक के खिलाफ पडरौना कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। वह बांसगांव खास निवासी एक व्यक्ति से फील्ड बुक बनाने एवं पैमाइश के नाम पर रिश्वत ले रहा था। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव खास निवासी महबूब आलम पुत्र रियाजुल्लाह ने तमकुहीराज एसडीएम न्यायालय में धारा-24 (बंटवारा) का वाद दाखिल किया है। इस मामले में महबूब आलम ने गोड़रिया हलका में तैनात राजस्व निरीक्षक मंत्री यादव से फील्ड बुक तैयार करने एवं पैमाइश के लिए संपर्क किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्व निरीक्षक उन्हें परेशान कर रहे थे। पैमाइश के लिए रुपये की मांग कर रहे थे।
इसके बाद महबूब आलम ने एंटी करप्शन की गोरखपुर की टीम से संपर्क किया। इसके बाद मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम विशुनपुरा थाना क्षेत्र में पहुंच गई। राजस्व निरीक्षक थाने में कार्य दिवस पर अन्य लेखपाल एवं कर्मचारियों के साथ मौजूद थे। महबूब आलम ने विशुनपुरा थाना के गेट पर पहुंचकर राजस्व निरीक्षक मंत्री यादव को फोन किया। इस पर वह थाने के गेट से बाहर निकले। महबूब आलम ने एंटी करप्शन टीम से मिले पांच हजार रुपये राजस्व निरीक्षक को दे दिए। राजस्व निरीक्षक मंत्री यादव अपनी जेब में रुपये रख ही रहा था, तभी वहां मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाकर पडरौना कोतवाली ले आई। उधर, इस घटना की खबर होने पर वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक मंत्री यादव को पडरौना कोतवाली में पूछताछ के बाद शिकायतकर्ता महबूब आलम की तहरीर के आधार पर राजस्व निरीक्षक मंत्री यादव के खिलाफ पडरौना कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा गई है।