4 बच्चों की मां पर आया 3 बच्चों के पिता का दिल, ग्रामीणों ने जूते-चप्पलों की ‘वरमाला’ कराई, फिर किया ये हाल

नर्मदापुरमः मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में चार बच्चों की मां पर तीन बच्चों के पिता का दिल आ गया। फिर क्या था दोनों लोक-लाज की परवाह किए बगैर एक साथ लिव-इन में रहने लगे। गांव वालों को दोनों का साथ रहना रास नहीं आया और समाज की पंचायत बुला ली। पंचायत में दोनों को समझाया गया कि तुम लोग पहले से शादीशुदा हो। लेकिन दोनों एक साथ ही रहने की बात पर अड़े रहे।

ग्रामीणों ने जूते-चप्पल की ‘वरमाला’ करवाई

इसके बाद ग्रामीणों ने कपल को गांव से बाहर निकालने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने महिला और पुरुष से एक-दूसरे के गले में जूते-चप्पल की ‘वरमाला’ करवाई और उनका जुलूस निकाला गया। ग्रामीण ने बताया महिला पुरुष दोनों ही गांव से बाहर निकल गए। यह घटनाक्रम 16 मार्च रविवार का है।

महिला और पुरुष दोनों के हैं बच्चे

बताया जा रहा है कि नया काजरी में रहने वाले महिला और पुरुष पहले से ही शादीशुदा है। महिला के चार बच्चे हैं। एक बेटा और बेटी करीब 16 व 17 साल के हैं। पुरुष के भी दो बेटे और एक बेटी है। ग्रामीण के मुताबिक महिला और पुरुष दोनों साथ में रह रहे थे। उनके प्यार के बारे में गांववालों को जानकारी मिली।

कपल को गांव से बाहर निकाला

ग्रामीणों ने चार-पांच आदिवासी समाज के गांव और परिवार के लोगों को एकट्ठा किया। समाज की पंचायत ने महिला और पुरुष को समझाया कि तुम पहले से शादीशुदा हो। इसलिए दोनों एक दूसरे को भूलकर अपने अपने घर में रहो। लेकिन दोनों ने पंचायत की बात नहीं मानी। इसके बाद पंचायत ने दोनों ने गांव से बाहर निकालने का फैसला किया। आरोप है कि ग्रामीणों ने कपल को अपमानित करते हुए जूते-चप्पल की माला एक-दूसरे को पहनाने के लिए मजबूर किया और जुलूस भी निकाला। फिलहाल इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Related Articles

Back to top button