दो दिन बाद पूरे देश में बम धमाके होंगे’. देर रात आई इस धमकी भरी कॉल ने पुलिस की नींद उड़ा दी.

गुरुग्राम: बीती रात 2 बजकर 40 मिनट पर गुरुग्राम पुलिस के पास (112 नंबर पर) एक कॉल आई. कॉल करने वाले युवक का नाम था विकास. उसने कहा, ‘Hello, मैं देशभर में बम ब्लास्ट करने वाला हूं. दो दिन बाद पूरे देश में बम धमाके होंगे’. देर रात आई इस धमकी भरी कॉल ने पुलिस की नींद उड़ा दी.

आनन-फानन एक्शन में आई पुलिस की कई टीमें फोन करने वाले की तलाश में जुट गईं. कुछ ही देर बाद सेक्टर-39 क्राइम यूनिट ने फोन करने वाले युवक को ढूंढ निकाला. उससे पूछताछ की गई. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबाकि, विकास मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है. साल 2009 से वो गुरुग्राम में रह रहा है.

वो एक फार्मा कंपनी में काम कर चुका है. इसके अलावा सिक्योरटी गार्ड की भी नौकरी कर चुका है. लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी. इससे वो फ्रस्टेट हो गया. काम न होने के कारण अक्सर उसका पत्नी से झगड़ा होता था.

नौकरी न मिलने के कारण समाज के प्रति उसके मन में नफरत भर गई और नशे में रहने लगा. इसी बीच पत्नी से हुए झगड़े के बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और बम धमाके करने की धमकी दे डाली. पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ की जा रही है. इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है कि आखिर बम धमाके करने की बात उसके दिमाग में कैसे आई.

Related Articles

Back to top button