योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने ठांगर स्कूल और पंचुर बारात घर का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विकासखंड में शनिवार को कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत पंचुर में बारात घर का उद्घाटन शामिल रहा।

मुख्य आकर्षण रहा योगी आदित्यनाथ का अपने पुराने विद्यालय — ठांगर प्राइमरी स्कूल — में लौटना, जहाँ उन्होंने पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “अपने इसी विद्यालय में लौटकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। आज यह स्कूल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।” उन्होंने भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के साझा प्रयासों से शिक्षा में हो रहे सुधार की सराहना की।

योगी आदित्यनाथ ने इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (IGL) द्वारा स्मार्ट क्लासरूम, वर्चुअल क्लास, अत्याधुनिक लैब और स्वच्छ वॉशरूम जैसी सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “अब सरकारी स्कूलों में भी वे सभी सुविधाएं हैं जो कभी केवल निजी स्कूलों तक सीमित थीं।”

Related Articles

Back to top button