
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के कलस्टर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए परिवहन सुविधा के तहत 15 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बसों की सुविधा से विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में समय की बचत होगी, जिससे उनकी पढ़ाई और शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतरता बनी रहेगी।
इस पहल को बच्चों के हित में एक सराहनीय प्रयास बताया और कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक सुगमता से पहुंच मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को सशक्त बनाने हेतु लगातार प्रयासरत है।
उत्तरकाशी जनपद के 15 नगरीय कलस्टर विद्यालयों में इन बसों की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके लिए जिला खनिज न्यास फाउंडेशन और अनटाइड फंड से प्रति बस 20 लाख रुपये की दर से कुल 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। बसों का आवंटन विभिन्न विकासखंडों के अनुसार किया गया है — नौगांव को 5, भटवाड़ी और डुंडा को 3-3, पुरोला को 2, जबकि चिन्यालीसौड़ और मोरी विकासखंड को 1-1 बसें उपलब्ध कराई गई हैं।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक श्री भरत चौधरी, श्री प्रमोद नैनवाल, सचिव शिक्षा श्री रविनाथ रमन, जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. एम.एस. बिष्ट, महानिदेशक शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, बेसिक शिक्षा निदेशक श्री अजय नौडियाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र अमोली भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल उत्तरकाशी जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।