अयोध्या को सोलर सिटी (Ayodhya Solar City) बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. आज यूपी नेडा के निदेशक (UP NEDA Director) ने एक कार्यशाला आयोजित की. उन्होंने बताया कि सरायरासी गांव में सोलर प्लांट दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.
आज यूपी नेडा के निदेशक (UP NEDA Director) ने एक कार्यशाला आयोजित की. उन्होंने बताया कि सरायरासी गांव में सोलर प्लांट दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. अयोध्या: राम नगरी को भगवान सूर्य की ऊर्जा से प्रकाशित करने को लेकर संकल्पित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के हर घर के ऊपर सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई है.
एनटीपीसी ने लगाया सोलर प्लांट
अयोध्या शहर को सोलर पावर से जगमग करने के लिए एनटीपीसी का दर्शन नगर के पास सोलर प्लांट लगा रहा है। यहां पहले चरण में 40 मेगावॉट सोलर पावर का उत्पादन होगा। इसको दर्शन नगर की पावर ग्रिड से जोड़ने के लिए काम चल रहा है। अधिशासी अभियंता अमिय कुमार सिंह ने बताया कि इस सोलर प्लांट के चालू हो जाने के बाद अयोध्या शहर की 50 फीसदी पावर सप्लाई सोलर प्लांट से होगी।